Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर पालिका टनकपुर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर लोगों ने सुना प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन

टनकपुर – भगवान बिरसा मुंडा की 150 की जयंती के अवसर पर चंपावत जिले के नगर पालिका टनकपुर में जनजाति गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के एकमात्र  वनराजी जनजाति गांव ख़िरद्वारी के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संबोधित  लाइव प्रसारण सुनाया गया । व ग्रामीणों को  बहुद्देश्यीय  शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के विभिन्न कार्य किए गए तथा उन्हें  प्रमाणपत्र, दवाइयां, खाद बीज व कम्बल वितरित किये गए । इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चंपावत की और से प्राथमिक विद्यालय खीरद्वारी के कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के तीस बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किये गए वहीं इस दौरान हंस फाउंडेशन की ओर से मोबाइल मेडिकल यूनिट के साथ एंबुलेंस भी मौजूद रही मेडिकल टीम द्वारा डॉक्टरों के परामर्श के साथ जनजाति लोगों को ब्लड जांच,मेडिसिन वितरण व महिलाओं के लिए सीनेटर नैपकिन जैसी अन्य विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिया गया

जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चंपावत जिले के ख़िरद्वारी गांव  में वनराजी जनजाति लोग निवास करते हैं । जिसको  दृष्टिगत रखते हुए जनजाति गौरव दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें  ख़िरद्वारी गांव के ग्रामीण को बुलाया   गया । ख़िरद्वारी  के विकास के लिए विस्तृत मास्टर प्लान बनाया गया है ।जिसमें ग्रामीण  को कृषि भूमि के पट्टों का आवंटन किया  गया। प्रधानमंत्री आवास  योजना के मकान की चाभी दी गई उनके आधार कार्ड  राशन कार्ड विभिन्न प्रमाण पत्र  वितरित किये गए इसके अतिरिक्त उनके चिकित्सकीय  परीक्षण कर कर विभिन्न विभागों की योजनाएं की जानकारी दी गई  उन्होंने बताया कि इनका प्रयास यह है कि आने वाले समय में ख़िरद्वारी प्रदेश का आदर्श गांव बने गांव के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार सभी प्रयास कर रही है ताकि यह गांव मुख्य  धारा में आने के साथ ही अग्रणी गांव बन सके । भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर खीररद्वारी ग्राम के जनजातिय समुदाय के लोगों के साथ तमाम विभागीय अधिकारी व विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, टनकपुर नगर पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी,आशा सामंत ब्लॉक मिशन प्रबंधक, भाजपा मंडल महामंत्री शशांक गोयल हरीश भट्ट व हंस फाउंडेशन एम्बुलेंस की मेडिकल टीम आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवाओं के लिए गुड न्यूज : सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही

More in उत्तराखण्ड

Trending News