उत्तराखण्ड
सीएम धामी पहुंचे शहीद स्थल, राज्य आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि
रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी में सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के प्रति हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे।
रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर शहीदों को नमन
सीएम पुष्कर सिंह धामी रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला है। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
आंदोलनकारियों के संघर्ष के कारण मिला हमें राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो अक्टूबर 1994 को उत्तराखण्ड के अलग राज्य की प्राप्ति के लिए आंदोलन कर रहे हमारे नौजवान साथियों और माताओं-बहनों के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में क्रूरता पूर्वक बर्ताव किया गया। अनेक आंदोलनकारियों की इसमें शहादत हुई। उनके सघंर्षों और शहादत के कारण ही हमें नया राज्य मिला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।
आठ आंदोलनकारियों की हुई थी मौत, कई लापता
आपको बता दें की दो अक्टूबर 1994 को अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारी दिल्ली में लाल किला में दो अक्टूबर को प्रस्तावित रैली में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों को रोककर उनके दिल्ली जाने पर बाधा डाली। आंदोलनकारियों ने इसका विरोध किया। इस दौरान पुलिस की फायरिंग व लाठीचार्ज में आठ आंदोलनकारियों की मौत हो गई तो कई लापता हो गए। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।