कुमाऊँ
मोमबत्ती जलाकर दी सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि
हल्दूचौड़। ग्राम पंचायत पदमपुर देवरिया में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में शिव मंदिर में एकत्रित लोगों ने भारत के प्रथम सीडीएस जनरल स्वर्गीय विपिन रावत की शोक सभा की।
इस दौरान सभी ने मोमबत्तियां जलाकर उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की और सभी ग्राम वासियों ने तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश जोशी उप प्रधान रणजीत सिरोही, वार्ड सदस्य नंदन भट्ट, समाजसेवी राजेश अधिकारी, बालम बिष्ट, सहकारी समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल भैरव दत्त नागिला, मुरलीधर, नंदन सिंह, भूपेंद्र चंद्र, महेश चंद्र जोशी, महेंद्र सिंह ,पूरन चंद्र कांडपाल बीडीसी मेंबर गरिमा पांडे पूर्व प्रधान कमला दुर्गापाल, नीलम जोशी ,कमला जोशी ,बीना जोशी, कुसुम जोशी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मीनाक्षी कबडवाल सहित तमाम पूर्व सैनिक अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।