Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त वि० वि० द्वारा सुलभ इंटरनेशनल के जनक डॉ० बिदेश्वेर पाठक को दी श्रद्धांजलि

आज दिनांक 18.8.2023 को समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग ,समाज विज्ञान विद्याशाखा ,उत्तराखंड मुक्त वि० वि० द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | जिसमें सुलभ इंटरनेशनल के जनक डॉ० बिदेश्वेर पाठक ( 2 अप्रैल1943- 15 अगस्त 2023 )को

भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी | समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉ० पाठक ने समाज को एक नयी दिशा दी | जहाँ देश में एक ओर मैला ढोने जैसी कुरीतियाँ व्याप्त थी उस परिस्थिति में डॉ० पाठक ने 1970 से ही एक मुहीम चलाना शुरू किया और आज देश के हर कोने में हम उसको सुलभ सौचालय के रूप में देखते है | देश भर में 10,000 से अधिक सुलभ सौचालय इनके द्वारा संचालित किये जा रहे है | इसके साथ ही देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी स्वच्छता और साफ़ सफाई पर अनगिनत कार्य किये है | डॉ ० पाठक को स्वच्छ रेल मिशन का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया जा चूका है ,इसके साथ ही इन्हें वर्ष 1991 में पद्म भूषण ,2009 में स्टॉकहोल्म वाटर पुरस्कार मिला | वर्ष 2023 अप्रैल माह में स्वच्छता का समाजशास्त्र पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया था जिसमें पूरे प्रदेश भर से लगभग 25 शिक्षाविदों ने शिरकत की थी | जिसमें उत्तराखंड मुक्त वि० वि० के कुलपति प्रोफ़० ओ पी एस नेगी जी ने भी सहभागिता की थी | डॉ० पाठक उन अग्रणी विद्वानों में से थे जो पूरे देश में स्वच्छता के समाजशास्त्र पर प्रत्येक वि० वि० में एक पाठ्यक्रम चलाना चाहते थे और लगभग सात वि० वि० में यह पाठ्यक्रम शुरू भी हो चूका है| उत्तराखंड मुक्त वि० वि० का समाज कार्य एवं समाजशास्त्र विभाग भी परास्नातक स्तर पर यह पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है |
श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड मुक्त वि० वि०के कुलपति प्रोफ़० ओ पी एस नेगी,निदेशक समाज विज्ञान वि० विद्याशाखा प्रोफ. गिरिजा पण्डे ,निदेशक मानविकी विद्याशाखा प्रोफ. रेनू प्रकाश ,कुलसचिव प्रोफ. पी डी पन्त , प्रो ए के नवीन डॉ. नीरजा सिंह के साथ समस्त समाज विज्ञान विद्याशाखा के सदस्य उपस्थित रहे |

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

More in उत्तराखण्ड

Trending News