Connect with us

Uncategorized

पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने खाया जहर, STH में भर्ती, इस वजह से लिया था हिरासत में

हल्द्वानी – राजपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस की कथित प्रताड़ना और लगातार दबाव से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। युवक की सास ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि राजपुर चौकी पुलिस ने 5 अक्टूबर को बबलू नामक युवक को चोरी के शक में हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान मारपीट की थी। बाद में उसे छोड़ दिया गया, लेकिन 8 अक्टूबर को पुलिस ने उसे दोबारा उठाकर फिर से पीटा।परिजनों का कहना है कि बबलू के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। तहरीर में बताया गया है कि 10 अक्टूबर को पुलिस द्वारा दोबारा चौकी बुलाए जाने की सूचना से बबलू मानसिक दबाव में आ गया और तनाव में आकर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई है।एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, विशेष पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद

More in Uncategorized

Trending News