Connect with us

Uncategorized

गौलापार में पेयजल के परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मीनाक्षी

हल्द्वानी। पेयजल नहीं मिलने से गौलापार के ग्रामीणों ने प्रर्दशन किया। गुरुवार को किए गए प्रर्दशन में कहा कि जल जीवन मिशन और जल संस्थान की लापरवाही से ग्राम सभा पूर्वी खेड़ा में दो माह से पानी मिलना बंद हो गया। बताया कि एक ही पाइप लाइन के भरोसे ग्रामीणों को पेपजल दिया जा रहा है। जगह-जगह लीकेज हो रही लाइन से घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं पानी की आपूर्ति कर रहे ट्यूबवेल का स्टेलाइजर लगातार खराब होने से पेयजल मिलना मुस्किल बना हुआ है। समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आदोलन की चेतावनी दी गई। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, गोविद दरम्वाल, सोनू जोशी, गीतांश जोशी, भगवान सिंह बोरा, नीरज रजवार, सुरेश कबडवाल, ललित मोहन जोशी, गोपाल सिंह नेगी, भुठन लोशाली मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

More in Uncategorized

Trending News