Connect with us

Uncategorized

ऋषिकेश में ट्रक और ट्रोले की जबरदस्त टक्कर

ऋषिकेश में स्थित आरटीओ ऑफिस के पास बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रोले की टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ऋषिकेश में स्थित आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक और ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रोले में आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रोले चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। कुछ ही देर बाद गंभीर घायल ट्रक चालक ने भी दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने देखा ट्रक में एक शख्स घायल अवस्था में था। आनन फानन में घायल परिचालक को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के अंतिम दिन ग्राम पंचायत क्षेत्र फागपुर से प्रधान प्रत्याशी दिव्या आर्या ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन।अन्य प्रत्याशीयों को दे रहीं टक्कर।

More in Uncategorized

Trending News