उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में ट्रक बना आग का गोला, जलती लपटों के बीच बची ड्राइवर की जान
हल्द्वानी के लालकुआं इलाके में बेरिपड़ाव के पास सोमवार की देर शाम एक खड़ा ट्रक अचानक आग पकड़ बैठा। देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग लग गई और पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। हाईवे पर भी लोग घबराए हुए नजर आए।
मामला खुरपिया फार्म के पास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर गाड़ी के अंदर पैट्रोमैक्स जलाकर खाना बना रहा था। उसी वक्त गैस लीक हो गई और आग भड़क गई। ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश तो की लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि वह कुछ कर नहीं सका।
आग लगते ही पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी गई। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
गनीमत रही कि आग पास में खड़ी दूसरी गाड़ियों तक नहीं पहुंची वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर रेता-बजरी का काम करता है और रोज की तरह काम के बाद गाड़ी में ही खाना बना रहा था।
पुलिस ने शुरुआती जांच में माना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। हालांकि दमकल और पुलिस की टीमें आग लगने के सही कारणों की भी जांच कर रही हैं। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है लेकिन ट्रक पूरी तरह बर्बाद हो गया।

