Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन में चढ़ते समय टीटी का पैर फिसला

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब हरिद्वार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय ड्यूटी पर तैनात ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटी) सरीन कुमार का पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने के कारण वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए। ट्रेन की गति बढ़ने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए और रेलवे अधिकारियों के प्रयास के बावजूद उन्हें तुरंत बाहर नहीं निकाला जा सका। स्टेशन मास्टर ने तत्काल ट्रेन को रुकवाया और रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

गंभीर रूप से घायल टीटी को एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। दुर्घटना में उनका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और सिर पर भी गंभीर चोट आई थी। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उनका एक पैर काटने का निर्णय लिया, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। इस घटना के बाद उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं और उनका इलाज जारी है।

इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ऋषिकेश जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायल टीटी को अस्पताल भेजा गया और अब उनका इलाज चल रहा है। रेलवे अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और क्या इसमें कोई लापरवाही थी। यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, क्योंकि एक ऑन-ड्यूटी कर्मचारी इस तरह की दुर्घटना का शिकार हो गया। रेलवे प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें -  पत्रकार जगदीश तिवारी की 43 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने हुआ निधन, मुख्यमंत्री धामी ने करी शोक संवेदनाएं व्यक्त

More in उत्तराखण्ड

Trending News