Connect with us

उत्तराखण्ड

टनल हादसा : 20 घंटे से बंद है रेस्क्यू ऑपरेशन, मशीन की वाइब्रेशन से मलबा गिरने का बढ़ा खतरा

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में पिछले छह दिन से 40 मजदूर फंसे हुए है। 25 मीटर तक ड्रिल के बाद रेस्क्यू का काम रोक दिया गया है।

.
20 घंटे से बंद है रेस्क्यू ऑपरेशन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग का काम कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन में कोई खराबी नहीं आई है। बल्कि मशीन के चलने से होने वाले वाइब्रेशन से खतरा पैदा हो रहा है। शुक्रवार को मशीन चलने से होने वाली वाइब्रेशन से भरभराकर मलबा गिरा था। वहां पर मौजूद लोगों को भागकर अपनी जान बचाई थी।

इंदौर से मंगवाई है नई मशीन
बता दें बीते 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद है। दूसरी तरफ इंदौर से ड्रिलिंग के लिए नई मशीन मंगाई हुई है। शुक्रवार देर रात मशीन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई थी। शनिवार को मशीन उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचेगी। उसके बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

रेलवे के टनल एक्सपर्ट्स ने संभाला मोर्चा

.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे के टनल एक्सपर्ट्स भी श्रमिकों को टनल से बाहर निकालने का मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं। रेलवे के टनल एक्सपर्ट्स ने साइड से सुरंग के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने की तैयारी कर ली है। हालांकि देखने वाली बात होगी की रेलवे के टनल एक्सपर्ट्स की तैयारियां रंग लाती है या नहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गाैचर और कर्णप्रयाग से हटाई गई धारा 163

More in उत्तराखण्ड

Trending News