उत्तराखण्ड
बढ़ती ठंड को लेकर राहत कार्य में आगे आया टनकपुर टैक्सी एसोसिएशन
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । भारत मौसम विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्र में भारी कोहरे एवं शीत लहर की भविष्यवाणी सच साबित हुई। वही लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने हेतु टनकपुर के टैक्सी एसोसिएशन वाले आगे आये है।
जिनके द्वारा आज टनकपुर नगर के मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। जिससे स्थानीय निवासी और बाहरी राज्यों से पूर्णागिरि दर्शन करने आये श्रद्धांलुओं को ठंड से काफ़ी राहत मिलती हुई नज़र आई श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया जनपद चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो ऐसे में बहुत जरुरी होता है की कैसे लोगों को ठंड से बचाया जाये और राहत दी जाये।
इसी क्रम में श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के सभी टैक्सी वालों की तरफ से और शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के सहयोग से आज नगर के मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई । इस दौरान टैक्सी चालक और स्वामियों में अकील ख़ान, गुड्डू अंसारी कल्लू, प्रदीप बाल्मीकि नारायण गेंडा, पुष्कर गोस्वामी, राशिद,आदि मौजूद रहे।