राष्ट्रीय
टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना की हुई मौत
कोरोनावायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ना हॉस्पिटल में बेड मिल रहे हैं, ना ही शमशान घाट में लकड़ियां, इन दिनों ऑक्सीजन और हॉस्पिटल बेड की कमी के कारण पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए है। इस जानलेवा महामारी ने पिछले एक साल में लाखों लोगों की जान ले ली, जिनमें कई चर्चित हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक वरिष्ठ पत्रकार, मशहूर टीवी एंकर रोहित सरदाना का भी आज कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।
सोशल मीडिया पर रोहित की मौत की खबर आते ही मातम छा गया।रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। रोहित सरदाना की मौत को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी देर पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे, हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की खबर थी, ये वायरस हमारे इतने करीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी., इसके लिए मैं तैयार नहीं था, यह भगवान की नाइंसाफी है। ’सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलते ही लोग सदमे में आ गए, कई लोगों को तो एक पल को यकीन ही नहीं हुआ कि रोहित अब हमारे बीच नहीं रहे, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियेक अरेस्ट के कारण हुई है। यूजर्स ना सिर्फ इस दुखद खबर को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. ट्विटर पर #RohitSardana नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। लोग नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं। रोहित सरदाना, भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले, ऊर्जावान एंकर में से एक रहे हैं. रोहित ने डेढ़ दशक के अपने करियर में अपनी एंकरिंग से हिंदुस्तान के कोने-कोने में अपने नाम का परचम लहराया। हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।