उत्तराखण्ड
बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर बीस हजार अर्थदंड
-नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। लमगड़ा में सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने सत्यापन कराये बिना किरायेदार रखने पर दो मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में कोर्ट चालान ठोका। मकान मालिकों को ताकीद करते हुए 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया।
यह जानकारी देते हुए पुलिस मीडिया सेल प्रभारी राजेंद्र सिंह देउपा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इस क्रम में लमगड़ा में निवासरत बाहरी व्यक्ति/मजदूरों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 35 किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन किया गया। दो मकान मालिकों ने अपने किराएदारों का पुलिस नही कराने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।
इसके उपरान्त लमगड़ा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु अपील की गयी।