उत्तर प्रदेश
बीस साल बाद भी समस्याएं जस की तस
दन्या। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में विकास खंड धौलादेवी में अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने सभी लोगो को संबोधित कर उत्तराखंड राज्य बनने में जिन लोगो ने अपनी जान गवाई उन्हें याद करते हुए, कहा राज्य के बीस वर्षों के पूरे होने के बाद भी कई समस्याएं आज भी जैसी की तैसी बनी हुई है।
रोजगार के कोई अवसर राज्य युवाओं के लिए दिखाई नही दे रहे हैं। शिक्षत युवा लगातार रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। आज भी राज्य में कई गांव सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर दिखाई दे रहे हैं। जहाँ वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार, गांवों को सड़क व राज्य को पर्यटन हब बनाने व रोजगार के नए अवसर पैदा करने की बात करती है। जबकि पिछले पांच वर्षो से विकास के सभी कार्य ठप पड़े हैं।
बैठक में उपस्थित सभी अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा भी वर्तमान सरकार के दावों को हवाई बताने का आरोप लगाया और गरीबी, मंगाई,बेरोजगारी वर्तमान वीजेपी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। साथ ही पिछले दिनों राज्य में हुई अतिवृष्टि से गांवों की स्थिति ही बदल दी। अतिवृष्टि के चलते खेत, खलियान,सड़क मार्ग व पानी जैसी समस्याएं उतपन्न हुई। सरकार ने गांवों में हुई आपदा जैसी समस्याओं से लोगों को उभारने की कोई ठोस कदम नही उठाया और ना ही पीड़ित परिवारों को नुकसान के मुवावजा देने की पहल भी नही की है। इस मौके पर अम्बेडकर महासभ सचिव महिपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बहादुर राम, भुवन राम, रमेश राम,कुंदन लाल, प्रताप राम, नरेंद्र सिंह बनौला, रमेश चंद्र कांडपाल, संचालक दिवान राम सहित कई लोगो की उपस्थिति रही।