कुमाऊँ
पुलिस ने 179.54 ग्राम स्मैक के साथ दो किए गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय को मुखबिर से प्राप्त सूचना कि दो व्यक्ति अपनी बुलेट मोटरसाइकिल सहित किच्छा सितारगंज हाईवे, पिपलिया मोड़ के पास फ्लोर मिल को जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं, जिनके पास स्मैक है,इसके आधार पर कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पिपलिया मोड़ के पास फ्लोर मिल को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्तगण मुशाहिद खान पुत्र साबिर खान निवासी मोहल्ला हबीबुल्लाह खान सुमाली बीसलपुर जिला पीलीभीत, अफजल हुसैन पुत्र मुश्ताक हुसैन निवासी ईदगाह चौराहा तहसील रोड बीसलपुर जिला पीलीभीत को पकड़ा। पूछताछ में इन दोनों ने खुद के पास स्मैक रखी होना बताया।
इस पर विधिनुसार इन दोनों की तलाशी क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अमित कुमार के समक्ष ली गई तो इनके कब्जे से क्रमशः मुशाहिद खा के कब्जे से 127.24 ग्राम स्मैक तथा अफजल हुसैन के कब्जे से 52.30 ग्राम स्मैक कुल 179.54 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्त गण को धारा 8/21/22/60 NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध कोतवाली किच्छा में FIR नंबर 278/2021 धारा 8/21/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक बरेली से सस्ते दामों में खरीदकर यहां महंगे दामों में बेचना बताया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार,प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, कांस्टेबल श्री प्रवेश गुप्ता,कांस्टेबल राज भानु बिष्ट, कांस्टेबल रामेश्वर सिंह,महिला कॉन्स्टेबल मंजू आर्या आदि शामिल थे।