कुमाऊँ
एफएलटू गोदाम से नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब बेचते दो गिरफ्तार,गोदाम सील
टनकपुुर। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के तहत जनपद चम्पावत में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में कोतवाली चम्पावत क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचे जानें की सूचना प्राप्त हो रही थी।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार कोतवाली चम्पावत क्षेत्र से एफ0एल0टू0 गोदाम तामली रोड चम्पावत से 02 आरोपियों को अवैध रूप से लाईसेंस के नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।
मौके पर आबकारी निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी व अन्य टीम को बुलाया गया जिनके द्वारा नियमो का उल्लंघन कर शराब बेचने पर उक्त एफ0एल0टू0 गोदाम को सील किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली चंपावत में मुकदमा एफआईआर न0- 53/22 अंतर्गत धारा 64ख आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।अभियुक्तगण – 1-मोहित सिंह रंसवाल पुत्र नारायण सिंह रंसवाल, निवासी ग्राम सेलाखोला, चम्पावत, उम्र 22 वर्ष। 2- मोहित गोश्वामी पुत्र हरेन्द्र गोश्वामी,निवासी वार्ड नं 4, गोरलचौड, चम्पावत, उम्र 35 वर्ष।
पुलिस टीम में उ0नि0 देवेंद्र बिष्ट कोतवाली चम्पावत,
उ0नि0 ललित पाण्डेय कोतवाली चम्पावत,कानि0 प्रवीन सेंगर,कानि0 देवेंद्र सिंह राणा,कानि0 तारादत्त
आबकारी निरीक्षक हरीश चन्द्र जोशी चम्पावत शामिल रहे।