Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

95 किलो गोमांस के साथ दो गिरफ्तार,दुकान सीज़, एक फरार

हल्द्वानी । बनभूलपुरा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर एस ओ प्रमोद पाठक के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है। बता दें कि बनभूलपुरा पुलिस ने गौ मांस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस इंदिरा नगर में मीट की दुकान पर पहुंची पुलिस ने इमरान उर्फ राजू कुरैशी व शहजाद कुरैशी को मौके से गिरफ्तार किया बता दे कि निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष और निवासी छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष को राजू की कुरैशी की मीट की दुकान छोटी रोड इन्द्रानगर वनभूलपुरा से प्रतिबंधित 95 किलो गोवंशीय पशु का गोमांस समेत गोकशी के औजारो को बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उस्मान कुरैशी निवासी लाइन नम्बर 17 के साथ मिलकर गौला के जंगल में गाय काटने तथा गाय के मांस को एक शादी के प्रोग्राम में परोसने के लिए गोमांस को दुकान में लाकर छोटे–छोटे टुकडे बना रहे थे। तभी पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई और दोनों ने बताया कि पुलिस के आने से पहले उस्मान यहा से चला गया है। सूचना के बाद दौराने नायब तहसीलदार हरीश चन्द मौके पर पहुचे। जिनके द्वारा मिश्रित आवादी होने के कारण मीट की दुकान को सील करने की कार्यवाही की गयी। मौके पर ही पशु चिकित्साधिकारी डीसी जोशी द्वारा बरामद गौमांस का परीक्षण किया गयातो बताया गया कि यह मास गौ मांस है।पुलिस टीम में SO प्रमोद पाठक थाना बनभूलपुरा, उनि मनोज पाण्डे, दिलशाद अहमद , अमनदीप सिंह, मुकुल बिष्ट , विरेन्द्र सिंह रावत शामिल थे।

More in कुमाऊँ

Trending News