Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी खेप, दो गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी सवा सोलह लाख की स्मैक

रिपोर्टर – नवीन बिष्ट

अल्मोड़ा। पुलिस टीम ने स्मैक की अबतक की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसकी अनुमानित मूल्य 16 लाख से अधिक बताई जाती है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों को तस्करी कर लाई जा रही 162.5 ग्राम स्मैक के साथ बेस तिराहे के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक रामपुर निवासी बताए जाते हैं।

एसएसपी राजगुरू ने बताया कि बेस तिराहे के पास वाहनों नियमित चैकिंग करते वक्त संदेह होने पर पूछताछ में उन्होंने स्मैक होने की बात स्वीकर की। यह चैकिंग अभियान सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में चलाया जा रहा था। जिसमें एसओजी, एएनटीएफ की संयुक्त टीम व कोतवाली पुलिस ने मोटर साईकिल न यूपी – 22 ए वाई- 5152 में सवार अभियुक्त मकसूद अली के कब्जे से 135 ग्राम स्मैक व महमूद अली के कब्जे से 27.5 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक्स तराजू भी बरामद किया गया है। बरामद मोटर साईकिल को सीज करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस उपलब्धि में शामिल उप निरीक्षक सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ, उप निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, कानि. राकेश भट्ट, कानि. विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह, कानि. यातीन शामिल रहे। पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त मकसूद अली 29 वर्ष, पुत्र महफूज अली, निवासी ग्राम नसरत नगर, पो. ककरूवा, थाना शहजाद नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, दूसरा आरोपी महबूब अली, 36 वर्ष पुत्र मो. अहमद निवासी तक्का खाँ का बाग कालोनी थाना सिविल लाइन्स, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा ! मौतों की जांच के आदेश, सीएम ने मुवावजे का किया ऐलान, अधिकारी निलंबित

More in उत्तराखण्ड

Trending News