Connect with us

उत्तराखण्ड

बाजपुर में ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार दो भाई, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बाजपुर में मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। गुरुवार की तड़के साढ़े छह बजे केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और उसका भाई फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे।तभी मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ने की चपेट में आ गए।इस दौरान दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर परिवार के अस्पताल पहुंचे। वहीं गांव में मातम छा गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भाग गया। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हेलमेट भी पड़ा मिला है। जिससे प्रतीक होता है कि बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा था।

यह भी पढ़ें -  भारत में पहली बार उत्तराखंड में ढाई दिन की बच्ची का देहदान, हार्ट की प्रॉब्लम की वजह से नहीं बच पाई बच्ची

More in उत्तराखण्ड

Trending News