कुमाऊँ
करोड़ों की स्मैक के साथ दो भाइयों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
जलपद उधमसिंह नगर के काशीपुर पुलिस ने स्मैक के साथ दो सरगनाओं को दबोचा, उनके द्वारा लोकल नेटवर्क पर हमला करने की तैयारी की जा रही थी,। गिरफ्तार किये गए स्मैक के दोनों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं और दोनों ही भाई हैं। उनके हवाले से करोड़ों रूपये की स्मैक बरामद हुई है।
काशीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले जब भी पुलिस स्थानीय स्मैक तस्करों को पकड़ती थी तो पूछताछ में बरेली के तस्करों के नाम सामाने आते थे। लेकिन पूरी सही जानकारी न मिलने के कारण पुलिस उन पर हाथ नहीं डाल पाती थी। पुलिस यह अवश्य जानती थी कि लोकल स्मैक तस्कर बरेली और बहेड़ी जाकर वाह पहले से तय स्थान पर इन बड़े तस्करों से मिलते हैं और स्मैक खरीदकर यहां लाते हैं।लेकिन लॉकडाउन के कारण स्थानीय तस्कर इस बार बरेली का रूख नहीं कर सके। खर्चे अधिक होने के कारण बरेली के तस्करों ने रिस्क उठाया और लोकल तस्करों को डिलीवरी स्वयं ही देने का निर्णय लिया। ऐसे ही बरेली के दो भाई स्मैक लेकर काशीपुर आ पहुंचे और अपने लोकल कनेक्शनों काइंतजार करने लगे। इस बीच काशीपुर पुलिस को उनके यहां होने की जानकारी मिली और पुलिस ने उन्हें तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।अब पुलिस उनके लोकल तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उनके लोकल साथियों के गिरोह को भी पकड़ लिया जाएगा।