Uncategorized
थाना बनबसा क्षेत्र से 06 किलो 565 ग्राम अवैध चरस के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट – विनोद पाल
बनबसा – पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा टीम को 5 हजार के इनाम से किया पुरस्कृत
अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विगत कुछ समय से बनबसा क्षेत्र में चरस तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक, द्वारा थाना बनबसा को ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत शारदा नदी के तटबन्ध के निकट पिल्लर नं0 805 से 200 मीटर पहले थाना बनबसा पुलिस टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान दो नेपाली अभियुक्तों के कब्जे से 06 किलो 565 ग्राम अवैध चरस बरामद कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है इस दौरान
अभियुक्त पूरन बूढ़ा पुत्र भवी बूढ़ा उम्र लगभग 28 वर्ष के कब्जे से 03 किलो 465 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई
वहीं
अभियुक्त रविन्द्र बूढ़ा पुत्र फिट्टू बूढ़ा उम्र लगभग 29 वर्ष के कब्जे से 03 किलो 100 चरस बरामद की गई है दोनों तस्कर लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर थाना चैनपुर नेपाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं
पकडे गए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बनबसा में 09/24 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है
















