उत्तराखण्ड
नदी में बहे दो बच्चे, एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में एक शव हुआ बरामद ,दूसरा लापता
बागेश्वर ।यहां कपकोट तहसील के हाईडिल के पास दो बच्चे सरयू नदी में बह गए। दोनों पानी में ओझल हो गए।मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची।एसडीआरएफ द्वारा सरयू में बच्चों की तलाश शुरू की गई। जानकारी मिली है कि तलाश में एक बच्चे का शव बरामद हो गया है। जबकि दूसरा लापता है। उसकी तलाश जारी है।मिली जानकारी के अनुसार घटना आज रविवार की साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है।मौके पर भीड़ जमा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि पुलिस द्वारा कई बार लोगों को चेताया गया है कि नदी के पास ना जाएं और ना ही नहाएं लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे हैं और अपनी जिद्द के कारण अपनी जान गवा रहे हैं। आज भी ऐसा ही हुआ। परिवार की खुशियां छिन गई।