उत्तराखण्ड
विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा की भूमिका को लेकर दो दिवसीय बैठक
उत्तराखंड। बीजेपी के खेमे से अब तक की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि यहां पर दो दिवसीय भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने जा रही है। बैठक से पहले आज बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने पीएम मोदी के मन की बात को सुना। जिसमें बीजेपी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।पीएम मोदी की मन की बात को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जिस तरीके से नदियों के संरक्षण की बात कही है, वह सभी के लिए सीख है कि जल संरक्षण बेहद जरूरी है।उन्होंने कहा कि सभी को जल संरक्षण की ओर ध्यान देना चाहिए।
प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट का कहना है कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने समेत उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा की क्या भूमिका होगी, इस पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। 2 दिनों तक होने वाली बैठक में कई बिंदुओं पर जहां चर्चा होगी। वहीं, राजनीति में और समाज में महिलाओं की भागीदारी बराबर करने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
















