Connect with us

उत्तराखण्ड

बागेश्वर में दो दिवसीय सातों-आठों मेला महोत्सव का आयोजन

बागेश्वर। बोहल्ला ग्राम पंचायत में बिरुड़ पंचमी सातों – आठों का महोत्सव दो दिवसीय मेले के तौर पर हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। धूराफाट पट्टी में बिरुण पंचमी सातों – आठों का महोत्सव हर गांव में गौरा देवी व महेश की मुर्तियां बनाकर श्रृंगार करके मां गौरा देवी व महेश को बिरुड़ चढाकर महिलाएं अपना व्रत तोड़कर सातों के दिन व आठों के दिन मां गौरा देवी व महेश को खूब नचाया जाता है।

कुमाऊं के कल्चर में लोकगीत झोड़ा चांचरी गाते हुए अपने ईष्ट देवी देवताओं के मंदिर में बिसरजन किया जाता है। परन्तु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व महिला समूह के द्वारा बोहल्ला गांव में लंबे समय से सातों – आठों का महोत्सव दो दिवसीय मेले के तौर पर मनाया जाता है। सातों के दिन ये मेला शुरू होता अष्टमी तक चलता है।

इस साल भी अलग-अलग क्षेत्रीय लोककलाकारों के द्बारा अलग अलग प्रकार के लोकगीत व लोकनृत्य के साथ बोहल्ला में दो दिवसीय सातों -आठो का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस मेले में जिला पंचायत सदस्य, चन्दन रावत, युवा नेता नरेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान पूरन सिंह, उपप्रधान प्रेम राम, मंडल अध्यक्ष अशोक बिष्ट, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य मोहन राम आदि गांवों के महिला समूह व क्षेत्रीय जनता का बढ़-चढ़कर सहयोग मिलता है। बागेश्वर जिले के धूराफाट पट्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले से बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाने की प्रथा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पहुंचे मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, पांच करोड़ रुपए दिए दान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News