Connect with us

उत्तराखण्ड

दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार


रिपोर्ट- विनोद पाल

चंपावत।उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत थाना बनबसा पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी दो ड्रग तस्करों को माल समेत किया गिरफ्तार पुलिस टीम ने नगर से गड़ीगोठ जाने वाले मार्ग पर रूटीन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल को रोका जिस पर दो युवा सवार थे।

चेकिंग के दौरान बाइक सवार ताबिर अहमद निवासी न0-5, थाना सितारगंज के कब्जे से 101.50 ग्राम स्मैक तथा उसके साथी अफजल अहमद निवासी नानकमत्ता के कब्जे से 292.55 ग्राम अफीम बरामद की गई दोनों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा में एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

वही मामले के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि बनबसा थाना पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ है दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होली पर मिलावटी मिठाइयों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी

More in उत्तराखण्ड

Trending News