Uncategorized
अवैध खनन निकासी मे बड़ी कार्यवाही, दो डंपर सीज
रामनगर-अवैध खनन को लेकर वन प्रभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।वहीं वन विभाग की कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं मे हड़कंप मच गया।प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग व उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर, के निर्देशन में बुधवार को छापेमारी के दौरान एक रॉयल्टी में दो चक्कर खनन करते हुऐ दो डंपर को पकड़ कर स्टाफ द्वारा वाहनों को वन अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु रामनगर वर्कशॉप परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।इस कार्यवाही मे DLM खनन रामनगर एवं उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा
















