Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हरिद्वार गंगा स्नान को निकले दो परिवारों की कार की ट्रक से भीषण टक्कर, मां-बाप और मासूम की मौके पर मौत

गुरुग्राम से गंगा स्नान के लिए निकले श्रद्धालु परिवारों की खुशियों का कारवां मुजफ्फरनगर के छपार हाईवे पर हादसे की चपेट में आकर मातम में बदल गया। सोमवार रात करीब ढाई बजे दिल्ली-दून हाईवे पर छपार टोल प्लाजा के पास उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब एक कार ओवरटेक करते समय सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग बुरी तरह से वाहन में फंस गए।

हादसे के तुरंत बाद टोलकर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अभिषेक (28), उनकी पत्नी पूजा (26) और चार वर्षीय बेटे निशांत को मृत घोषित कर दिया।

कार में सवार दूसरा परिवार — सुमित, उनकी पत्नी कविता और तीन साल की बेटी — इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु हरियाणा के गुरुग्राम स्थित राठीवास गांव के रहने वाले थे और हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निकले थे। लेकिन बीच रास्ते में यह दुर्घटना हो गई, जिसने उनके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार के सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, सात गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News