Connect with us

उत्तराखण्ड

भारत घूमने आये दो विदेशी पर्यटकों नें चम्पावत पुलिस का जताया आभार,क़ीमती सामान व रूपये को खोज कर बनबसा पुलिस ने पर्यटकों के किया सुपुर्द

चम्पावत – विदेशी मूल के (SLOVAKIA) के दो व्यक्तियों PAUL UERNY S/O JOZEF तथा PETER MARUCIC S/O PETER निवासी SLOVAKIA द्वारा अपना एक बाक्स रोडवेज बस में छूटने बावत सूचना थाने में आकर दी गयी। सूचना पर उक्त वाहन के बारे टनकपुर रोडवेज डिपो से उत्तर प्रदेश को संचालित होने वाली समस्त बसो के वाहन संख्या ,चालको व परिचालको के नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी की गयी तो उक्त बस उत्तर प्रदेश मथुरा रोडवेज की होना संज्ञान मे आया जो रात्रि में ही मथुरा के लिए वापस चली गयी थी।
उपरोक्त घटना के क्रम मे बनबसा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सम्पर्क सूत्रों से बस के परिचालक से सम्पर्क किया गया । ARM मथुरा की सहायता से बाक्स को प्राप्त कर विदेशी नागरिकों के सुपुर्द किया गया
बॉक्स में पासपोर्ट, डेबिट /एटीम कार्ड , मोबाईल एयर बड्स , नकदी 250 डॉलर ( लगभग 21,000रुपये भारतीय ) थे।

विदेशी मूल के व्यक्तियों द्वारा उत्तराखण्ड़ पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की है ।

यह भी पढ़ें -  श्री राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यह रहेगा हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान

More in उत्तराखण्ड

Trending News