Connect with us

उत्तराखण्ड

युवकों के दो पक्षों ने जमकर बरसाए लाठी डंडे, लोगों ने इधर उधर छीपकर बचाई जान

हल्द्वानी शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर युवकों के दो गुटों के बीच डंडे और तलवार लहराने का मामला सामने आया है। यह घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक और स्कूटी से युवकों का गुट पेट्रोल पंप पर पहुंचता है और दोनों गुटों के बीच विवाद हो जाता है। युवक हाथों में डंडे और तलवार लेकर पहुंचे हुए थे। वहीं युवक एक दूसरे के ऊपर हमला कर देते हैं। इस दौरान कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कुछ युवकों को बचाने की भी कोशिश की। काफी देर तक चले हंगामा और तलवार और डंडा लहराने के बाद युवक वहां से चले गए।वहीं बताया जा रहा है कि रामपुर रोड में कुछ युवकों का गैंग है जो इस तरह की घटना को अंजाम देता है और पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। वही इस घटना की जानकारी पंप मालिक ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। अभी तक इस मामले में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  फेमस होने के लालच में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे AUDI और BMW लग्जरी कारें, इंस्टाग्राम वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान

More in उत्तराखण्ड

Trending News