Connect with us

Uncategorized

अल्मोड़ा के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत

SDRF उत्तराखंड द्वारा राज्य में किये गए महत्वपूर्ण रेस्क्यू कार्यों का विवरण।

देहरादून
◆ डीसीआर आपदा प्रबंधन, पिथौरागढ़ द्वारा गढ़कोट नामक जगह पर लैंडस्लाइड के वजह से एक महिला के दबने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए उक्त महिला देवकी देवी पत्नी पूरन चंद्र उपाध्याय, उम्र -75 वर्ष, ग्राम -गडकोट पिथौरागढ़ का शव बरामद किया गया।
◆ जनपद अल्मोड़ा के लमगड़ा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन में 05 लोग सवार थे जिनमें से 03 को रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि 02 खाई में गिर गए थे। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए खाई में से 02 शवों को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

◆ जनपद नैनीताल, जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल द्वारा झुतिया गांव रामगढ़ के पास कुछ लोगों के नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंसने की सूचना SDRF को दी गयी। उक्त सूचना पर SI संतोष परिहार के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर वहां फंसे पांच परिवार के 19 लोगों को सुरक्षित निकालकर सनराइज पब्लिक स्कूल तल्ला रामगढ़ में सकुशल पहुंचाया गया।
◆ जनपद अल्मोड़ा, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पनार के पास नदी में 02 व्यक्ति फंसे हुए है। उक्त सूचना पर अपर उप निरीक्षक रवि रावत SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर दोनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
◆ जनपद उत्तरकाशी, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त सूचना पर SDRF टीम गंगोत्री राजमार्ग पर पेड़ गिरने के मार्ग बाधित होने की घटना में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई जहाँ SDRF टीम द्वारा उक्त पेड़ को किनारे हटाकर यातायात सुचारू किया

यह भी पढ़ें -  तरफ गौला नदी में उफान, तो दूसरे तरफ सूर्या नाले में जलस्तर बढ़ने से यातायात बंद

More in Uncategorized

Trending News