उत्तराखण्ड
दो किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
चंपावत जनपद की बनबसा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 किलो 400 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बनबसा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने बनबसा के सीमांत क्षेत्र में गश्त के दौरान संदेह होने पर एक नेपाली युवक को रोका, जिसके पास से 2.4 किलोग्राम चरस बरामद हुई।अभियुक्त को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रिसन धर्तीमगर नेपाल के जिला रोल्पा का निवासी है ।जो ऊंचे दामों पर बेचने के लिए 2.4 किलोग्राम चरस भारत ला रहा था , जिसे पुलिस ने चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया, उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- विनोद पाल