Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत

पौड़ी गढ़वाल के देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आज गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पयाल गांव की सीमा के अंतर्गत एक स्विफ्ट डिजायर कार (नं. UK14 TA 1585) अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह (65 वर्ष), निवासी पयाल गांव, और यशपाल रावत, निवासी देवप्रयाग के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर आवश्यक पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।हादसे के कारणों की जांच जारी है, जबकि प्रथम दृष्टया वाहन के अनियंत्रित होने को कारण माना जा रहा है। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण को लेकर अलर्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

More in Uncategorized

Trending News