Connect with us

Uncategorized

पर्यटकों की स्कॉर्पियो हादसे का शिकार, दो लोग गंभीर रूप से घायल

मीनाक्षी

मसूरी घूमने के लिए आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। स्कॉर्पियो वाहन कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कैंपटी रोड पर स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित पहाड़ी से जा टकराया और पलट गया। जिस से इसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो सोमवार देर शाम को मसूरी कैंपटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क के बीचों-बीच गाड़ी के पलटने से रोड के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। दूर तक वाहनों की कतार लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। इसके साथी गाड़ी को रास्ते से हटवाया जिसके बाद आवाजाही सुचारू हो पाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सिस्टम के नाक के नीचे खनन माफियों के हावी होने की कोशिश, आखिर किसकी है शह

More in Uncategorized

Trending News