उत्तराखण्ड
दो पौकलेंड, दो जैसीबी, पांच डम्पर की मदद से पूर्णागिरि मार्ग को खोले जाने में आई तेजी
रिपोर्ट – विनोद पाल
मानसून काल के दौरान जनपद में हो रही मूसलाधार वर्षा से जनपद के अलग अलग स्थानों में सड़क बाधित व जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसमें पूर्णागिरि मार्ग के बटनागाड़ में लगातार हो रही वर्षा के कारण मार्ग में बोल्डर व मलबा आ रहा हैं। बंद मार्ग को खोले जाने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर बाधित सड़क मार्गो को त्वरित खोला जाए। उन्होंने बाटनागड़ में बंद सड़क मार्ग को शीघ्र खोले जाने हेतु लोनिवि को दिए हैं,ताकि पूर्णागिरि आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह, तहसीलदार टनकपुर पिंकी आर्य द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्वयं मौके पर जाकर बाटनागाड़ में बंद मोटर मार्ग को खोले जाने हेतु निगरानी/निरीक्षण किया जा रहा है, व मार्ग खोले जाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा हैं ताकि जन सामान्य/यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े और सड़क पर यातायात सुचारु रहे। सुक्रवार को उपजिलाधिकारी,तहसीलदार तथा लोनिवि के अधिकारियों द्वारा मार्ग को खोले जाने हेतु मौके पर रहकर कार्य करवाया गया।
लोनिवि की कनिष्ठ अभियंता तनुजा देव ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से बाटनागाड़ में बोल्डर व मलबा सड़क में आ रहा हैं जिसे खोले जाने हेतु 2 पोकलैंड व 2 जेसीबी तथा 5 डंपर लगाए गए हैं।