Connect with us

Uncategorized

रामनगर में कोसी नदी उफान पर, गर्जिया मंदिर के पास दो दुकानें बही

रामनगर। देर रात से हो रही मूसलधार बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर कई गुना बढ़ गया है, जिससे गर्जिया मंदिर क्षेत्र में लगी दो कच्ची दुकानें तेज बहाव में बह गईं। राहत की बात यह रही कि प्रशासन द्वारा समय रहते जारी किए गए अलर्ट के चलते जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।तहसीलदार मनीषा मरकाना ने बताया कि मंगलवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था, जिसके तहत गर्जिया मंदिर परिसर की 70 में से सभी दुकानों को खाली करा लिया गया था। प्रभावित दुकानदारों ने जरूरी सामान सुरक्षित निकाल लिया था।प्रशासन ने कोसी नदी और बरसाती नालों के जलस्तर पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले स्थानीय निवासियों को मुनादी के जरिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।मौसम विभाग ने रामनगर और आस-पास के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। देर रात से जारी तेज बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। प्रशासन हर संभावित खतरे पर नजर बनाए हुए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भाजपा नेता अंशु पांडे ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज को दी दीपावली की बधाइयां

More in Uncategorized

Trending News