Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हरिद्वार के लक्सर में दो किशोरों की संदिग्ध हालात में मौत, आत्महत्या की आशंका


हरिद्वार जिले के लक्सर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलग-अलग स्थानों पर दो किशोरों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी। दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं लेकिन एक जैसी त्रासदी लेकर आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है। घटनाओं के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

पहली घटना लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र की है, जहां पदार्था गुर्जर बस्ती में 17 साल के एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक मूल रूप से कहीं और का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में पदार्था गांव में किराए पर रह रहा था और सिडकुल की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले वह अपने कुछ दोस्तों के साथ खाटू श्याम की यात्रा पर चला गया था और इसकी जानकारी उसने अपने घरवालों को नहीं दी थी। जब वह लौटकर घर आया तो परिजनों ने नाराजगी जताई और उसे डांट दिया। पुलिस के अनुसार, इसी बात से आहत होकर युवक ने जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

दूसरी घटना में भी एक 17 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध हालात में खुदकुशी कर ली। किशोर अपने पिता के साथ लक्सर में किराए के मकान में रह रहा था। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि किसी घरेलू बात को लेकर पिता और बेटे में बहस हो गई थी। गुस्से में पिता ने बेटे को डांट दिया, जिससे आहत होकर किशोर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में वीकेंड पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब, पर्यटन कारोबार में लौटी रौनक और शहर में दिखी चहल-पहल

पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं में अभी तक किसी तरह की साजिश या आपराधिक एंगल सामने नहीं आया है, लेकिन जांच पूरी होने तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल परिवारों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News