Connect with us

Uncategorized

नहाने गए दो किशोर गंगा में बह, एक का शव बरामद

ऋषिकेश में आज सुबह नहाने के दौरान दो किशोर गंगा में बह गए. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. एक किशोर का शव बरामद हो गया है. जबकि दूसरे की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.हादसा कुनाऊ गांव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को रविवार सुबह को सूचना मिली कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो किशोर गंगा में बह गए. रेस्क्यू टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया.दोनों किशोर की पहचान ईशान बिजल्वान (15) और दीपेश रावत (15) के रूप में हुई है. दोनों किशोर 20 बीघा खेत्र के निवासी हैं. रेस्क्यू टीम में एक किशोर का शव बरामद कर लिया है. जबकि दूसरे किशोर की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  घनसाली में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उबाल, 42 दिनों से जारी है आंदोलन, सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी

More in Uncategorized

Trending News