Uncategorized
कस्तूरबा छात्रावास से चोरी करने वाले दो चोर आये पुलिस की गिरफ़्त में, दो चोरो को पहले ही कर लिया गया था गिरफ़्तार
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – ज्ञात हो की पूर्व मे दीपावली से पहले टनकपुर पुराना कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन में चार चोरों के द्वारा कीमती उपकरणों व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया गया था जिसकी सूचना 3 दिसंबर को महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवी दत्त जोशी पुत्र त्रिलोचन जोशी नें टनकपुर थाने में मामला पंजीकृत कराया था तहरीर के आधार पर टनकपुर पुलिस द्वारा महज़ कुछ दिनों में ही चार अज्ञात चोरो में से दो चोरो को माल के साथ गिरफ्तार कर खुलासा किया गया था व अन्य दो अज्ञात चोरो की लगातार तलाश जारी थी
वहीं अब टनकपुर पुलिस अन्य दो चोरो को सामान के साथ पकड़ने में सफल हुई है बता दें वरिष्ठ उप निरीक्षक बी, एस बिष्ट द्वारा की गई गठित टीम द्वारा पकडे गए दोनों अभियुक्तों से सख्ताई के साथ पूछताछ करने पर शारदा बेराज़ मार्ग से एक लैपटॉप चार्जर सहित, टीवी, पेनल बोर्ड की स्क्रीन के टूटे हुए चार टुकड़ो के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर संबंधित कारवाई की जा रही है पकडे गए दोनों अभियुक्त टनकपुर के रहने वाले है जिसमे से पहला अभियुक्त सुभम आर्य उम्र 24 वर्ष पुत्र हयात राम आर्य निवासी लाल इमली पड़ाव वार्ड नंबर 4 टनकपुर का रहने वाला है तो दूसरा अभियुक्त विशाल सागर उर्फ चिंपू उम्र 25 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी शारदा चुंगी टनकपुर का रहने वाला है
पुलिस टीम में बी एस बिष्ट वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, एचसी लाल बाबू, हेड कांस्टेबल रामलाल, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, एचसी आशुतोष कुमार शामिल रहे