उत्तराखण्ड
ऋषिकेश में चीला शक्ति नहर में बहे दो पर्यटक, एक की तलाश जारी
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में चीला शक्ति नहर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली से आए पांच पर्यटक नहर में नहाने के लिए उतर गए। पानी की गहराई और तेज बहाव का सही अंदाजा न होने के कारण दो पर्यटक अचानक बह गए। उनके साथियों ने जब यह दृश्य देखा तो घबराकर मदद के लिए चिल्लाने लगे। इसी दौरान एक स्थानीय दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक पर्यटक को लोहे की चेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा पर्यटक नहर में बह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राफ्ट की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लापता पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय मयंक, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि बचाए गए पर्यटक का नाम अखिलेश है, जो दिल्ली का ही रहने वाला है। घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक लापता पर्यटक का कोई पता नहीं चला है।
















