उत्तराखण्ड
दो गांव के पास पहाड़ी से बोल्डर आने से यातायात हुआ बंधित
रिपोर्टर – भुवन सिंह ठठोला, नैनीताल। जिले भर में लगातार हो रही है बारिश के चलते हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पहाड़ से बोल्डर व भारी मात्रा में मालवा आने से यातायात बाधित हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई मोके पर पहुची लोनिवि टीम द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया है।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जिले भर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग दो गांव के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल बन गया इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही चल रही थी गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई भी वाहन नही आया वार्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं सड़क पर दोनों तरफ बोल्डर और मलवा आने से सड़क के दोनो तरफ यातायात बाधित हो गया जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची लोनोवि की टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से मार्गो को खोलने का प्रयास किया गया। इस बीच लोगो की क्षेत्र में भारी भीड़ एकत्रित हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसके बाद घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग दो गांव पर वाहनों के लिए यातायात को सुचारू कर दिया गया है वहीं क्षेत्र में पहाड़ी से मलवा बोल्डर गिरने से खतरा बना हुआ है।