कुमाऊँ
सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के सिडकुल रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस को एक शव की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी है। जबकि दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। अज्ञात बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया है।वहीं मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम नानकमत्ता के ग्राम कनपुरा मटिहा निवासी 25 वर्षीय अशोक राणा पुत्र सहदेव राणा बाइक से अपने दोस्त के साथ वापस सितारगंज आ रहा था। तभी वे सिडकुल रोड के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अशोक राणा व उसके साथी बाइक सवार अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक अशोक के ममेरे भाई सिसौना सिडकुल निवासी अजय राणा ने बताया कि 22 मार्च को अशोक का विवाह हुआ था। बताया कि कुछ दिन पूर्व ही अशोक फैक्ट्री में लगा था। अशोक की मौत के बाद पत्नी आंचल राणा व स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इधर सीएचसी सीएमएस डा. राजेश आर्या व डा. अभिलाषा पांडे ने दोनों युवकों की मौत हेड इंजरी के कारण होने की आशंका जताई। वहीं कोतवाल प्रकाश सिंह दानू व उपनिरीक्षक जर्नादन भट्ट ने अस्पताल पहुंचकर स्वजनों से हादसे की जानकारी दी और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।