कुमाऊँ
थल-उडियारी मार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो युवक धायल,प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रिफर
बेरीनाग(पिथौरागढ़)। थल-उडियारी मार्ग में जाख के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी जानकारी देर रात्रि में सुरेन्द्र धर्मसत्तू निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़, हाल- आर0 एम0ओ0 हल्द्वानी द्वारा थाना बेरीनाग को सूचना दी गई कि उडियारी बैण्ड से थल मार्ग पर जाख के पास एक वाहन, स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें थल निवासी दो लड़के सवार हैं। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी पुलिस फोर्स व आपदा उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए तथा कालेटी से 2 किमी0 आगे थल मार्ग पर एक तीव्र बैण्ड के पास एक वाहन स्विफ्ट डिजायर संख्या- UK04J 6699, सड़क से करीब 60 से 70 मीटर नीचे गहरी शंकरी खाई में गिरा हुआ था, जिसमें 2 लड़के सवार थे जो गम्भीर रुप से घायल हो गये थे ।
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को रैस्क्यू कर मुख्य सड़क पर लाया गया तथा उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग पहुँचाया गया जहाँ से चिकित्सकों द्वारा दोनों घालयों को उचित उपचार हेतु हायर सेन्टर रेफर किया गया । घायलों में नितेश जंगपांगी पुत्र कल्याण सिंह जंगपांगी, निवासी- थल उम्र 28 वर्ष, रित्विक वर्मा पुत्र नवीन लाल वर्मा, निवासी- थल उम्र 24 वर्ष है। रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, कानि0 सुरेन्द्र दानू, कानि0 सुरेन्द्र धौनी,कानि0 कैलाश राम,कानि0 मोहन सिंह, जीवन जोशी आदि कई लोग मौजूद रहे।