Connect with us

Uncategorized

बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत; गांव में पसरा मातम

लक्सर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों लोग एक ही गांव के थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी सचिन पुत्र सुंदर व शक्ति पुत्र कमल मंगलवार को भोगपुर से लक्सर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
एक ही गांव के दो लोगों की मौत
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को लक्सर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में दो लोगों की हुई मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक एक ही गांव के थे। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आरटीओ की कार्यवाही पर व्यापारियों का चढ़ा पारा,कार्यालय का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

More in Uncategorized

Trending News