उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के रहने वाले यूको बैंक वरिष्ठ अधिकारी ने स्वरोजगार ट्रेनिंग के तहत युवाओं को किया प्रेरित
हल्द्वानी (उत्तराखंड)। पंजाब में बैंकिंग सेवायें दे रहे उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद मूल निवासी वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने जहां युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग देेकर प्रेरित किया है वहीं बेहतर बैंक सेवायें भी दी हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा चौखुटिया रामपुर निवासी जी एस राॅई पिछले कई वर्षो से यूको बैंक में कार्यरत हैं वह उतराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी करीबी मित्र है। उनकी धर्म पत्नी गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा की जिला सेक्रेट्री तथा रेलवे बोर्ड की सलाहकार सदस्य हैं। श्री राॅई वर्तमान में पंजाब के रूपनगर में कार्यरत हैं।
विदित हो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों पर स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्था यूको आरसीईटी ने अत्यंत गरीब वर्ग (बीपीएल) से संबंधित छात्रों को स्वरोजगार के लिए रोपड़, मोरिंडा, घनौली, ब्राह्मण माजरा, दुगरी, पुरखाली आदि गांवों के छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत रोपड़ जिले के 35 छात्रों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान गुरविंदर सिंह और रविंदर कौर प्रिंसिपल ट्रेनर ने शिक्षार्थियों को वित्तीय साक्षरता और नैतिक शिक्षा के बारे में बताया। जीएस राॅई निदेशक यूको आरसेटी ने बैंकिंग के साथ ही एक अच्छा उद्यमी बनने के लिए जमा खाता और ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने
इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए, कहा बीपीएल समूह के 18 से 45 वर्ष के इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं या कार्यालय आकर भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का यह सिलसिला समय-समय पर चलता रहेगा।श्री राॅई ने बताया अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम जूट बैग बनाने और सिलाई का प्रशिक्षण का होगा।