कुमाऊँ
उक्रांद 70 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेगी :ऐरी
काशीपुर। विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज होने लगी है। सभी राजनीतिक दल इस चुनावी समर में कूदना चाहते हैं उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड क्रांति दल वैसे तो संगठनात्मक रूप से अपना अस्तित्व तलाश करने में लगी हुई है, परंतु जनता के बीच उत्तराखंड क्रांति दल का एक सम्मानजनक स्थान आज भी है। कांग्रेस और भाजपा के तुलना में उक्रांद को एक अलग ही सम्मान प्राप्त है।
गुरुवार को रामनगर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में उक्रांद के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से पार्टी के मुखिया काशी सिंह ऐरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह वर्धन किया। मीडिया के साथ हुए संवाद में काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे 70 विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारेगी। पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न मुद्दों जैसे जंगल संरक्षण पलायन को रोकना रोजगार के अवसरों को प्रदान करना शिक्षा स्वास्थ्य एवं सड़क जैसे गंभीर मुद्दों के समाधान के लिए उनकी पार्टी आगे आएगी।
आंतरिक गुटबाजी के सवाल पर श्री ऐरी ने कहा की मत भेद तो प्रत्येक पार्टी के अंदर होता है और जो कुछ दिवाकर भट्ट एवं उनके बीच में वैचारिक मतभेद चल रहा था वह सब अब समाप्त हो गया है और सब मिलकर अब उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से संगठन को आगे बढ़ाने एवं संगठन के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए धन की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। मीटिंग में लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
-वैभव त्रिवेदी