Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षा स्थगित, एडमिट कार्ड न मिलने से बढ़ी अभ्यर्थियों की बेचैनी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विज्ञान विषयों से जुड़ी समूह-ग की भर्ती परीक्षा को तय कार्यक्रम से ऐन पहले स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित होनी थी, लेकिन अभ्यर्थियों को समय रहते एडमिट कार्ड न मिलने के कारण स्थिति भ्रमपूर्ण हो गई थी। अभ्यर्थी लगातार पोर्टल पर लॉगइन कर जानकारी पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब कोई स्पष्ट संदेश सामने नहीं आया, तो नाराजगी बढ़ने लगी। अब आयोग ने इस परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया है।

31 जनवरी को आयोग ने विभिन्न विभागों में कुल 241 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें सहायक कृषि अधिकारी-1, प्राविधिक सहायक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक, पशुधन प्रसार अधिकारी, स्नातक सहायक और कारागार विभाग में फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल थे। इन सभी पदों के लिए एक ही दिन परीक्षा होनी थी। हालांकि, कुछ समय पहले आयोग ने पशुपालन विभाग के 120 पदों को इस प्रक्रिया से हटाकर निरस्त कर दिया था, लेकिन शेष पदों के लिए परीक्षा की तिथि यथावत रखी गई थी।

एडमिट कार्ड जारी न होने से असमंजस की स्थिति बनी रही और जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आती गई, अभ्यर्थियों की बेचैनी भी बढ़ती गई। अब आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया ने पुष्टि की है कि यह परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है और अब इसे मई से जून के बीच अलग-अलग विषयों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी आयोग गुरुवार को जारी करेगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News