उत्तराखण्ड
शांतिपूर्ण संपन्न हुई UKSSSC की परीक्षा, 3819 परीक्षार्थी रहें उपस्थित
नैनीताल
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून, द्वारा आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक लिखित परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक लिखित परीक्षा हल्द्वानी के 11 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी।
जिसमें कुल परीक्षार्थी 5366 में से 3819 उपस्थित जबकि 1547 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।