Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

Uksssc जारी की समूह ग के इतने पदो पर विज्ञप्ति,जल्द करे आवेदन

उत्तराखंड में बेरोजगार बैठे हुए युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूहों के अंतर्गत 76 पदों के लिए भर्ती किए जाने को विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर योग्य अभ्यर्थी 15 दिसंबर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जून 2022 बताया गया है। जबकि भर्ती में आवेदन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही आवेदन शुल्क माफ किया गया है, लिहाजा आवेदन शुल्क नहीं लिया जाने का आदेश भी इस भर्ती के लिए मान्य होगा।

अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती आयोजित की गई है, इनमें कुल 76 पदों में जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 5 पद, इसके अलावा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में कनिष्का अभियंता के 10 पद, तथा जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के 11 पद शामिल हैं।विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। तथा कोविड-19 के महामारी के कोरोना के प्रभाव को लेकर आई सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी यहां लागू रहेगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन में पूरी डिटेल देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

More in उत्तराखण्ड

Trending News