Connect with us

उत्तराखण्ड

बेकाबू होकर खाई में जा गिरी कार, महिला समेत 2 की मौत

पिथौरागढ़ के होकरा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सुबह एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

होकरा गांव के प्रधान पति पूरन सिंह ने बताया कि कार दुर्घटना में मृतक खुशाल सिंह 45 वर्ष और यमुना 35 वर्ष बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव निवासी थे। बताया जा रहा है कि दोनों विवाहित थे और उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन से दोनों लापता थे। महिला के परिजनों की ओर से कपकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सूचना पर नाचनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि हादसा उसी जगह हुआ है, जहां बीते सप्ताह एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  चोरी की बाइक के साथ पकडे गए युवक के पिता ने किए पुलिस पर सवाल, निष्पक्ष जांच की लगाइ गुहार

More in उत्तराखण्ड

Trending News