उत्तराखण्ड
बेकाबू होकर खेत में जा पलटी बस, मची चीख पुकार
उधम सिंह नगर जनपद से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां आज सितारगंज से किच्छा की ओर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 लोग सवार बताए जा रहे है। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए है। जिनका रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना के बाद से बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये।जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर में हुआ।
किच्छा की ओर जा रही बस वीरेंद्रनगर मोड़ में हुआ है। यहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार शुरू हो गयी। बस में 40 लोग सवार बताए जा रहे है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। जिनमें 12 घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जबकि दो गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। यहां पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। अन्य चोटिल सवारियों के परिजन निजी अस्पतालों में ले गये। कम चोटिल सवारियां दूसरे वाहनों से गंतव्य स्थानों को चले गये।